FeaturedJamshedpurJharkhandNational
नवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा महा सप्तमी का का हुआ अयोजन
जमशेदपुर। शनिवार को श्री साकची गुजराती स्कूल के प्रांगण में नवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा महा सप्तमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय निर्मला बरेलिया(जिला शिक्षा पदाधिकारी) पूर्वी सिंहभूम, झारखंड द्वारा शुभारंभ दीप प्रज्जलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के सफलता की कामना की ओर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इनके साथ सुमंत कुमार तिवारी(Dy- director- State drug controle directorate एवम के, के पात्रा भी उपस्थित थे। इनका स्वागत श्री साकची गुजराती स्कूल की प्रधानाध्यापिका भावना शाह, स्कूल के प्रमुख रश्मिनभाई राणपारा, सचिव महेंद्र भाई पटेल एवम कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया।