नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद भी होंगे शामिल, कहा- देश के लिए ऐतिहासिक क्षण
जमशेदपुर। भाजपा झारखंड प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक रहे नंदजी प्रसाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि रविवार का दिन भारतीय राजनीति के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण होगा जब प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेंगे और उस शपथ ग्रहण समारोह में हम सभी साक्षी बनेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नंदजी प्रसाद रविवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने पर बधाई देते हुए एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेताओं एवं सांसदों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जिस प्रकार पिछले दस वर्षों में देश के प्रधानसेवक के रूप में नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान और स्वाभिमान बढ़ाया है, वे आने वाले पांच वर्षों में उसी प्रकार से देश को सशक्त और मजबूत बनाने में अपना योगदान देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगी और हम विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे।