FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नरसिंहगढ़ के मामले पर निर्दोष को यदि आरोपी बनाया गया तो आंदोलन होगा : बाबर खान

अल्प संख्यक समुदाय की सुरक्षा एवं उनके कार बार की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए ज़िला प्रशासन

जमशेदपुर। ज़िला पूर्वी सिंहभूम घाटसीला विधान सभा थाना धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ गांव में हुई घटना बहुत बड़ी साजिश है और एक षड्यंत्र के तहत यह शरारती तत्वों ने किया है। बिना पुलिस अनुसंधान के प्राथमिक की दर्ज होना दबाव की राजनीति माना जायेगा। रविवार को झामुमो नेता एवं ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावे के साथ कहा इस गंभीर मामले को तुल देकर हंगामा करने वालों में ही शरारती छुपे हुए हैं। ज़िला प्रशासन इस को संज्ञान में ले और किसी भी निर्दोष को आरोपी बनाया गया तो अल्पसंख्यक समुदाय आंदोलन के लिए मजबूर होगा। बाबर खान ने कहा बहुत जल्द फ्रंट की टीम नरसिंहगढ़ का दौरा कर मामले की जांच कर ज़िला प्रशासन की मदद करेगी।

Related Articles

Back to top button