FeaturedUttar pradesh
		
	
	
नगर पंचायत में गंदगी का भंडार, बीमारी फैलने का खतरा

नेहा तिवारी
प्रयागराज । स्वच्छ भारत अभियान प्रयागराज के कोरांव में लागू नही हो रहा है नगर पंचायत में और कई वाडो के गोलियों में गंदगी का अबार लगा हुआ है नाली की साफ सफाई ना होने से नाली की गन्दगी पटरियो में फैल रही है जिससे जलजमाव जादा है बाजार में आने वाले राहगीरी व मकान में रहने वाले आसपास के दुकानदारो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पास व्याप्त गंदगी को हटाने की मांग की गई, कोई सुनवाई नही हुई। वही पर सफाई कर्मी आसपास की गन्दगी को नही हटा सके नगर पंचायत के पास व्याप्त गंदगी के चलते भीषण दुर्गध उठ रही है । जिससे लोगो का निकलना मुश्किल है। लोगो ने इस ओर आला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए , नगर पंचायत में उसके आसपास के गंदगी और कचरे को साफ सफाई कराने की माग की है।
				
