ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

जमशेदपुर। झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है । मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद व चाकुलिया नगर पंचायत के लिए होने वाले चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त श्रीमती जाधव द्वारा परसुडीह बाजार समिति, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्यालय, जमशेदपुर सदर प्रखंड परिसर का निरीक्षण किया गया। मौके पर अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, स्थापना उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमशेदपुर सदर प्रवीण कुमार मौजूद रहे । इस दौरान उन्होने स्ट्रॉंग रूम निर्माण को लेकर परसुडीह बाजार समिति में बने अलग अलग भवनों का मुआवना किया । बाजार समिति परिसर में ही काउंटिंग हॉल का निर्माण, रिजर्व रूम एवं कंट्रोल रूम अधिष्ठापन को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। स्ट्रॉंग रूम के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होने पुलिस बल के ठहराव को लेकर भी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत, पेयजल एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए सभी तैयारियां ससमय दुरुस्त रखे जाने की बात कही। भवन प्रमंडल से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने व भवनों में आवश्यक मरम्मतीकरण कार्य कराने के भी निदेश दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि परसुडीह बाजार समिति में ईवीएम का रिसिविंग सेंटर तथा जमशेदपुर सदर प्रखंड परिसर में डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा । प्रखंड परिसर की साफ-सफाई, वाहन पड़ाव तथा यहां भी भवन प्रमंडल से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने व आवश्यक मरम्मतीकरण कार्य पूरा कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। रिसिविंग एवं डिस्पैच सेंटर परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग भी कराने का निदेश दिया गया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन के मुताबिक निर्वाचन कार्य का संचालन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button