FeaturedJamshedpurJharkhand

नकल माफिया और प्रश्नपत्र लीक करने बालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई बेहद जरूरी : लक्ष्मी सिन्हा

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने कहा कि देश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों के लीक की खबरें काफी समय से आ रही है, लेकिन अब तक ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई निर्णायक करवाई होती नहीं दिखती। आम लोगों को अब इस बात की उम्मीद भी कम है की पेपर लीक मामलों को रोकने के लिए सरकारें कोई कारगर कदम उठाएगी। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करना हर विद्यार्थी का सपना होता है, लेकिन सरकारों की कुव्यवस्था की वजह से विद्यार्थियों का सपना साकार होने से पहले ही चकनाचूर हो जा रहा है। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि किसी भी समाज और देश का भविष्य उसकी शिक्षा व्यवस्था पर निर्भर करता है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था में आज भी कोई त्रुटियां है, जिसे सरकार दूर नहीं कर रही है। देश के लगभग सभी राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लिक होने की खबर सामने आती रहती है। अभी गुजरात में जूनियर लिपिक भर्ती परीक्षा और बिहार के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का मामला शांत भी नहीं हुआ था की उत्तराखंड के लोक सेवा आयोग की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आ गया। हर बार सरकार जांच का आदेश देती है लेकिन समस्या जारी रहती है। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक कराना देश में एक उद्योग के रूप में विकसित हो चुका है। इस धंधे में अधिक मुनाफा होने की वजह से आसानी से प्रशासनिक एवं राजनीतिक संरक्षण मिल जाता है। यह रैकेट प्रतिभावान युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति के कमी की वजह से यह समस्या विद्यमान है। सरकार अभी तक इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठा सकी आखिर क्यों? आखिर प्रश्न पत्र लीक होने की समस्या से मुक्ति कब मिलेगी? इस समस्या का हल सरकार को अभिलंब निकालने की आवश्यकता है। ताकि देश के लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों का सपना पूर्ण हो सके।

Related Articles

Back to top button