FeaturedJamshedpur

नए साल में देश के 13 शहर हो जाएंगे 5G, 20 सेकेंड में डाउनलोड होगी HD मूवी, बात होगी बिना रुकावट

जमशेदपुर। नए वर्ष यानि 1 जनवरी 2020 से देश के 13 शहरों में जल्द ही 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने की घोषणा हुई है। 5G सेवा लागू होने से इन 13 शहरों में 4G की तुलना में इंटरनेट स्पीड 10 गुणा ज्यादा होगी। देश के जिन 13 शहरों में सबसे पहले 5G इंटरनेट सेवा की शुरुआत होगी, उनमें सबसे ज्यादा 3 शहर गुजरात राज्य के हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्र के भी दो शहर शामिल हैं। देश में इंटरनेट क्रांति लाने के लिए केंद्र सरकार काफी तेजी से काम कर रही है।

भारत में 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए तीन बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया काम कर रही है। इन तीनों कंपनी ने मोबाइल एसेसरीज बनाने वाली कंपनी इरिक्सन और नोकिया के साथ मिलकर काम शुरू किया है।

Related Articles

Back to top button