नई सेल्टोस रोल-आउट के साथ किआ ने मनाया 10 लाख ‘मेक इन इंडिया’ प्रोडक्शन यूनिट का जश्न
जमशेदपुर । किआ इंडिया ने हाल ही में लॉन्च की गई नई सेल्टोस की पहली यूनिट को आज अनंतपुर स्थित अत्याधुनिक निर्माण इकाई से रोलआउट किया है। इसी के साथ ही कंपनी ने इस निर्माण इकाई से 10 लाख वाहनों को डिस्पैच करने की एतिहासिक उपलब्धि भी हासिल कर ली है। साथ ही इस यूनिट से नई सेल्टोस जैसी भारत की सबसे विकसित, सुरक्षित और स्मार्ट एसयूवी के उत्पादन की भी शुरुआत हो गई है। नई सेल्टोस नए जमाने की डिजाइन और 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इनमें 17 फीचर्स के साथ सबसे एडवांस लेवल 2 एडीएएस और बहुप्रतीक्षित पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। नई सेल्टोस 14 जुलाई से देशभर में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
किआ की 10 लाखवीं कार को पेश करते हुए, किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, ताए-जिन पार्क ने कहा, ‘यह हमारे लिए, हमारे कर्मचारियों के लिए और हमारे भागीदारों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जिन्होंने हमारे इस सफर को जीया है और किआ को बनाने में हमारी मदद की है। आज किआ भारतीय उपभोक्ताओं के जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है। नई सेल्टोस हमारे लिए एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है। इस नए प्रोडक्ट के साथ हम भारतीय बाजार में ऑटोमोटिव उत्कृष्टता की ओर आगे बढ़ रहे हैं। हम इनोवेशन को आगे बढ़ाने, अपना विस्तार करने और भारत में मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे।