FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
नई जागृति संघ द्वारा छठ पूजा के अवसर पर सुप व फल का वितरण किया गया

आदित्यपुर।नाई जागृति संघ
छठ पूजा समिति आदित्यपुर के तरफ से 151 कल सूप सेट, नारियल, गागर, सेव, संतरा, पानी फल, ईख, घी ,अगरबत्ती, माचिस, झोला के साथ व्रत धारियों के बीच रोड नंबर 32 आदित्यपुर 2 में वितरण किया गया I
शिविर में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष विजय प्रताप शर्मा, महासचिव सत्येन्द्र कुमार प्रभात जिला के रमेश ठाकुर राम जी ठाकुर संजय ठाकुर बजरंगी ठाकुर राजेन्द्र ठाकुर महेश ठाकुर लालबहादुर सर्व जीत शर्मा सोनारी से प्रदेश कोषाध्यक्ष उदय ठाकुर कदमा से सुशील कुमार काफी संख्या में लोग उपस्थित थे I
कार्यक्रम विशेष रूप से विजय प्रताप शर्मा जी का सौजन्य से संपन्न हुआ I
				
