FeaturedJamshedpur

धूमधाम से मनाया गया पेंशनर्स डे

जमशेदपुर। शुक्रवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज दुमका के प्रशाल में भारतीय स्टेट बैंक दुमका के सौजन्य से राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त दुमका श्री रविशंकर शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर ने उपायुक्त दुमका एवं भारतीय स्टेट बैंक से आए पदाधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया इस अवसर पर सम्मानित होने वाले दिगंबर लायक उमेश्वर यादव शेख लियाकत हुसैन चंद्रशेखर मिश्र रामचंद्र भगत सुखदेव प्रसाद लाल धीरेंद्र नाथ सिंह देव चरण महतो मुनीलाल साह एवं बाबू चरण मुर्मू 10 पेंशनरों को उपायुक्त दुमका ने अंग वस्त्र एवं छड़ी देकर सम्मानित किया तथा माला पहनाए। जिला सचिव तारणी प्रसाद कामत नें अपने स्वागत भाषण में पेंशनर दिवस के औचित्य पर प्रकाश डाला तथा अपनी स्थानीय समस्याओं को अतिथियों के समक्ष रखा इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त दुमका नें अपने उद्बोधन में समाज के कार्यक्रम में बुलाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए पेंशनरों से अनुरोध किया की पेंशनर अपने सुविधा एवं क्षमता के अनुरूप समाज राज्य एवं देश के हित में अपनी भूमिका तय कर इसमें अपने अनुभवों का लाभ हमें प्रदान करें प्रधान प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक नें अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक हमेशा आप पेंशनरों की सेवा के लिए तत्पर है अंत में उपायुक्त दुमका के द्वारा झारखंड राज्य समाज दुमका के पुस्तकालय का अवलोकन किया गया तथा गीता पर अपने हस्ताक्षर से अलंकृत कर पुस्तकालय को प्रदान किया इसके लिए जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कांत ठाकुर ने उपायुक्त एवं सभी पेन्शनरों को धन्यवाद ज्ञापित किया समारोह को जगन्नाथ झा हीरालाल साह श्यामा देवी यादव एवं मीडिया प्रभारी कुंदन झा ने सम्बोधित किया ।

Related Articles

Back to top button