धालभूमगड़ में भाजपा नेत्री डाॅ सुनीता देबदूत सोरेन ने चलाया लाभार्थी संपर्क अभियान
जमशेदपुर ।धालभूमगड़ के माहुलीशोल पंचायत के बूथ नंबर 170 एवं 172 चैओरा एवं नावाडीह गांव में भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ सुनीता देबदूत सोरेन के नेतृत्व में लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया गया।
उक्त लाभार्थी संपर्क अभियान उक्त बूथ में केंद्र सरकार की जनहित,लोकहित एवं जनकल्याणकारी बिभिन्न योजनाओं के लाभांवित परिवारो से संपर्क करते हुए लाभार्थी के घरों में माननीय मोदी जी का स्टिकर चिपकाया गया,प्रधानमंत्री मोदी जी का पत्रक बितरण,अंत्योदय का मूलमंत्र,राष्ट्र प्रथम,सशक्त भारत,लाभार्थियों की समृद्धि एंव मोदी की गारंटी का बिश्वास दिलाते हुए तथा लाभार्थी संपर्क अभियान निमित् सारे कार्यक्रम उक्त बूथ में चलाया गया।
किसान सम्मान निधि,उज्वला योजना, तथा महिला स्वयं सहायता समूह एवं केंद्र सरकार की लाभान्वित सभी लाभार्थियो से घर घर संपर्क किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे मंडल अध्यक्ष विमल कालिंदी, सरोज साव, नीरन मुंडा, पुरणोचंद्र महतो, असीम दास, धनजीत देव आदि और दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।