FeaturedJamshedpurJharkhand

धर्म, गौ, ब्राह्मण और संत की रक्षा के भगवान अवतार लेते है – पo बसंत नारायण शास्त्री

जमशेदपुर। त्रयंबक महादेव मंदिर समिति के द्वारा साप्ताहिक भक्तिरस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन का आयोजन आज गुरुवार को प्रातः बड़ा हनुमान मंदिर न्यू पुरुलिया रोड़ मानगो से चल कर स्वर्णरेखा नदी से जल कथा वाचक पo बसंत नारायण शास्त्री जी ने कथा करते हुए बताया की नारद मुनि भी भगवान के अवतार हुए l जो हर समय श्रीमन नारायण नारायण भजते हुए प्रभु श्री नारायण की भक्ति में रमे रहते है और पूरे ब्रह्मांड का भ्रमण करते हुए भगवान लक्ष्मीनारायण के संपर्क में रहतेनारद मुनि ने जिसको जिसको ज्ञान दिया उन्हे भगवान के दर्शन हुए और उनकी रक्षा भगवान के द्वारा की गई l
शास्त्री जी ने कहा कि अपने कुटुंब परिवार के लोगों की सेवा करना धर्म है l परन्तु समस्त जीवों में भगवत दर्शन करते हुए सद्व्यवहार सेवा एवं प्रेम करना परम् धर्म l
धर्मों रक्षति रक्षितः, मनुष्य को चाहिए कि अपनी सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए तत्पर रहें l
धर्म, गौ, ब्राह्मण और संत की रक्षा के भगवान अवतार लेते है l
कथा श्रवण हेतु आज मुख्य
श्री रामाश्रय सिंह, श्री रविंद्र तिवारी, दसरथ चौबे, शिव प्रकाश शर्मा, नीलकमल शेखर, शंभू त्रिवेदी, सत्येंद्र कुमार साव,रामसेवक सिंह, उमेश चंद्र सिंह, ललन शर्मा, बिनोद राय, मनोज शर्मा, श्री कृष्ण गोपाल दुबे, धर्मवीर पांडे, राहुल कुमार, अर्जुन शर्मा, मनोज सिंह, सुनील सिंह, सुजय मुखर्जी, राजेश गुप्ता, जगदीश तिवारी, संतोष सिंह चौहान, मनोज मिश्रा, विजय चौबे, गौरी सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित हुए l

Related Articles

Back to top button