धनबाद में कोयला व्यापारी इजहार अंसारी के आवास पर ईडी का छापा
धनबाद। झारखंड के जाने-माने कोयला व्यवसाय इजहार अंसारी के पेलावल स्थित आवास में ईडी ने छापेमारी की है। लगभग सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम ने उनके घर पर दस्तक दिया है। इस दौरान सीआरपीएफ ने पूरे घर को सुरक्षा घेरा में ले लिया है। बताया जाता है कि कॉल लिंकेज से जुड़ा हुआ यह छापेमारी है। इजहार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के नाम पर कोयला कंपनियों से रियायती दर पर कोयला उठाया और उसे खुले बाजार में बेच दिया।
इसके पहले भी ईडी ने उनके घर में छापेमारी कर चुकी है और उन्हें रांची कार्यालय में सम्मन भी किया गया है। पिछले तीन मार्च को छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी। पिछले साल 22 जून को ईडी ने रांची दफ्तर में बुलाकर घंटे उनसे पूछताछ की थी। उनके घर से करोड़ों रुपया और विभिन्न कंपनियों के दस्तावेज बरामद किए गए थे उनके बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गई थी। एक बार फिर लगभग 6 माह बाद ईडी ने उनके घर में दबिश दी है। 10 सदस्य टीम दो इनोवा गाड़ी से उनके घर पर छापेमारी करने पहुंची है। पिछले छापेमारी के दौरान नोट गिनने की मशीन भी यूनियन बैंक से मंगाया गया था। लगभग 2 दिनों तक छापेमारी चली थी और इसके बाद भी ईडी के पदाधिकारी ने इस छापेमारी के बारे में जानकारी नहीं दिया था। इजहार अंसारी कहकशां ग्रुप आफ कंपनीज सहित कई शेल कंपनियों के संचालक रहे हैं।