धतकीडीह सोनार लाइन में सोनी संस ज्वेलर्स का उद्घाटन 25 जनवरी को ललिता देवी करेंगी
जमशेदपुर: होल्डिंग संख्या 38, सोनार लाईन, धतकीडीह स्थित सोने एवं चाँदी के ज्वेलरी का भव्य शो-रूम ‘‘सोनी सन्स ज्वेलर्स’’ का उद्घाटन 25 जनवरी को श्रीमती ललीता देवी के कर कमलों द्वारा होना निश्चित हुआ है। उक्त अवसर पर संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अनीश सोनी ने कहा कि धतकीडीह में यह हमारा तिसरी ईकाइ (शोरूम) है। ज्ञात रहे कि सोनी सन्स ज्वेलर्स की पहली शोरूम कदमा में, दूसरी ओल्ड पुरूलिया रोड, अजवा बुर्ज मॉल में है एवं काफी समय से धतकीडीह, रानी कुदर एवं आस-पास के ग्राहकों की यह माँग थी की सोनी सन्स ज्वेलर्स का एक शोरूम धतकीडीह में भी हो ताकि उन्हें अधिक दूर नहीं जाना पड़े। हमारे ग्राहक हमारी वर्षों पुरानी विश्वास के बदौलत ही आज भी हमारे शोरूम में शिरकत करते हैं। पूनः अनीश सोनी ने कहा कि हमारे इस अत्याधुनिक शो-रूम में सोने, चाँदी एवं डायमंड के बेहतरीन कलेक्शन के साथ-साथ सभी ज्वेलरी राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हॉल मार्क एवं एचयूआईडी किये हुए हैं। पूनः श्री सोनी ने कहा कि हमें ज्वेलरी व्यवसाय का 20 वर्षों से भी अधिक दिनों का अनुभव है साथ ही उद्घाटन ऑफर के तहत सोने की मेकींग कॉस्ट पर 45 प्रतिशत, चाँदी के मेकिंग कॉस्ट पर 70 प्रतिशत और डायमंड की मेकींग कॉस्ट पर 80 प्रतिशत की विशेष छुट दी जा रही है। यह ऑफर 5 फरवरी 2024 तक केवल धतकीडीह शोरूम के लिए ही है। हमारे यहाँ सोने चाँदी एवं डायमंड के ज्वेलरी न केवल शादी-व्याह बल्कि सभी तरह के त्योहारों एवं अन्य अवसरों के लिए उपलब्ध हैं। ज्ञात रहे कि उक्त उत्पादों की श्रृंखला में मुम्बई, गुजरात एवं केरल के एक्सक्लुसिव ज्वेलरी के कलेक्शन उपलब्ध हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि हमारे ज्वेलरी भारत के सभी प्रांतों के रहने वालों को पसंद आयेगी।