FeaturedJamshedpurJharkhandNational

दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

तिलक वर्मा
तांतनगर। तांतनगर प्रखंड में राष्ट्रीय हरित अधिकरण यानी एन जी टी लागू होने के बाबजूद धड़ल्ले से बालू कारोबारियों पर खनन विभाग द्वारा करवाई करते हुए झामुमो नेता सह कोकचो पंचायत समिति सदस्य महेंद्र कालुडिया का ट्रैक्टर ट्राली के साथ साथ दो अवैध बालू लादे ट्रैक्टर को जब्त कर तांतनगर ओपी में रखा गया । तांतनगर प्रखंड में सालो भर धड़ल्ले से अवैध बालू का कारोबार होता है इसकी खबर अखबारों में छपती है परंतु विभागीय अधिकारियों द्वारा कभी भी करवाई नही की जाती है, हां तीन ट्रेक्टरो के पकड़े जाने से बालू माफियाओं मे हड़कंप मच गई है पूर्व ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम के समय बालु का अवैध धंधा मे कमी आई थी परंतु अब लगता है खुली छूट मिल गई सुबह करीब तीन बजे से शुरू हो कर दिन भर धड़ल्ले से अवैध बालू खनन कर जिला मुख्यालय लिया जाता है समझ में नहीं आता जिला के पदाधिकारियों की भी नजर इन पर नही आता है । गांव के लोगों का मुर्गा के बांग से नही ट्रैक्टर के आवाज से नीद खुलता है। कई वर्ष हो गए तांतनगर प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगो को ट्रैक्टर के आवाज से जागना मजबूरी हो गया है। इतना ही नहीं अवैध बालु कारोबार से गांव के नाबालिग लड़कों की भविष्य खराब कर दिया है ट्रेक्टरो में काम कर नशा का आदि हो रहे हैं, जिसे बचाना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button