FeaturedJamshedpur

देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने का अवसर पर नुवोको जोजोबेरा सीमेंट प्लांट में सम्मान समारोह का आयोजन

जमशेदपुर; दिनांक 21 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार को देश में चले अब तक के सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव के 100 करोड़ रोज पूरे होने पर आज नुवोको जोजोबड़ा सीमेंट प्लांट में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l इसके अंतर्गत जिन लोगों ने भी कोविड-19 के वैक्सीनेशन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए अपना योगदान दिया , वैसे चुनिंदा महत्वपूर्ण लोगों को आज देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने पर जोजोबड़ा सीमेंट प्लांट में कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्वी पूर्वी सिंहभूम जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल जी उपस्थित थे l सम्मानित होने वाले लोगों में श्री प्रकाश खेमानी विजय खान संजीव श्रीवास्तव अतुल कुमार डॉ राहुल चक्रवर्ती सतवीर सिंह बग्गी शिवलाल लोहरा अतुल कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे इस अवसर पर नुवोको के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेफ्टी रविंद्र धारकर थे l

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री नंदकिशोर लाल जी ने कहा कि हम सबू के सामूहिक प्रयास से आज हम लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है और इस जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले में भी करीब करीब 1800000 लोगों को अब तक वैक्सीनेशन देने का काम किया है l आज सिर्फ झारखंड ही नहीं पूरे देश में भी कोविड-19 से लड़ने और उसके उपरांत वैक्सीनेशन में अव्वल रहने में जमशेदपुर का एक अलग पहचान है l इसी तरह से हम सबको मिलजुल कर के आगे भी किसी भी विपदा और मुसीबत से लड़ने का काम करना चाहिए l

मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा की उपायुक्त सूरज कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम नंदकिशोर लाल जी के मार्गदर्शन में पूरे करोना महामारी के समय बहुत ही सूज भुज के साथ काम करते हुए इस शहर को बचाने का काम किया है और तदुपरांत वैक्सीनेशन के समय भी बहुत ही अच्छी तरीके से एक एक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने में सराहनीय योगदान दिया है इसके लिए पूरी जिला प्रशासन की टीम बधाई के पात्र हैं l

इस अवसर पर जोजोबड़ा सीमेंट प्लांट के जीएम एचआर श्री मिनेश डॉक्वे श्रीकांत सिंह राहुल चटर्जी अनिल गोस्वामी आलोक बाजपाई माया तिवारी संजय तिवारी टूलटूल गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे अंत में श्री अतुल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया l

Related Articles

Back to top button