FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
देश का सवाल
न जीत  की न हार की
देश  का सवाल है,
कुछ  के लिए तो यह
परिवार का सवाल है।

मोदी की हर हाल हार हो
थी विपक्ष  की कोरी कल्पना,
महागठबंधन का होगा पीएम
थी मुंगेरीलाल का हसीन सपना।
चोर है चोरी की है
मिली छापे में नोटों की ढेर,
भाजपा पर करते दोषारोपण
बेशर्म सीना तान बनते हैं शेर।
वंशवादी नेताओं के बयान
वोट की खातिर बनते हैवान,
सत्ता हेतु हो गए हैं हिंसक
लूटपाट मारपीट ही पहचान। 
चाचा, भाई, बेटा, बेटी बनें सांसद
सुरक्षित हो जाय भ्रष्टाचारी परिवार,
पाप न छोड़े बाप  को ये जान लीजिए
बच नहीं पाएगा कोई भी गुनहगार।
__डाॅ0 यमुना तिवारी व्यथित
				
