देवी जागरण में भक्ति गीतों पर झूम उठे श्रोता
जमशेदपुर; एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित बालीगुमा बस्ति में बुधवार को पूर्णिमा पर देवी जागरण आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा. भव्य देवी जागरण में पूरी रात दर्शक भक्ति गीतों पर झूमते रहे. इसके पूर्व एक शुभ सतईसा और सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. पंडित अमित शर्मा ने पूरे विधि विधान से मां भगवती की पूजा की. इसको लेकर पूजा स्थान को फूलों व रंगबिरंगी ब्लब से सजाया गया था. मां दुर्गा की प्रतिमा को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मां की पूजा में अहले सुबह से श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ उमड़ी थी. पूजा-अर्चना के बाद भंडारा का आयोजन किया गया था. भंडारा में प्रसाद लेने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी थी. पूजा-अर्चना एवं भंडारा के बाद रात में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया था. जिसमें नामचीन कलाकार मिली मुखर्जी के गाए देवी गीत पर उपस्थित लोग झूम उठे. लाली-लाली लाल चुनरिया मां को .. आदि देवी गीत पर दर्शक सुबह तब झूमते रहे. देवी जागरण को देखने व सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु महिला-पुरूषों की भीड़ थी. देवी जागरण के कारण वहां का मुख्य मार्ग जाम रहा. जागरण से वहां भक्तिमय माहौल था.
इस मौके पर भरत पांडेय, विनोद पांडेय, विक्रम पांडेय, विकास पांडेय, आशा देवी, रिंकू देवी, माया देवी, प्रीति देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.