ChaibasaFeatured

दुसाहस : 6 वर्षीय मासूम समेत परिवार के 4 सदस्यों की हत्या, पूरे गावं में मचा कोहराम

तिलक कु वर्मा
चाईबासा : हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव में शुक्रवार रात को एक ही परिवार के चार लोगों की अज्ञात अपराधियों ने जघन्य हत्या कर दी, जिसमें एक छह साल का बच्चा भी है. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हत्या कर सभी अपराधी फरार हो गए। शवों को गांव से थोड़ी दूर खेत से बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, केनपोसी गांव के एक ही परिवार के ओनामुनी खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी खंडाईत (22), उसके पुत्र मुगरू खंडाईत (6) तथा भाई गोबरो खंडाईत (22) की हत्या हुई है। गांव से कुछ दूरी में उक्त परिवार के सभी लोगों का शव बरामद किया गया है। ग्रामीण सुबह जब शौच करने निकले तो सभी का शव देखा। जिसके बाद हाहाकर मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। जिसके बाद जांच पड़ताल में जुट गयी है।

Related Articles

Back to top button