दुसाध समाज समिति ने वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल के बताएं मार्ग में चलने का संकल्प लिया गौरी देवी
जमशेदपुर। मंगलवार को गोलमुरी स्थित दुसाध भवन प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष की दुसाध समाज के महापुरुष क्रांतिकारी बाबा चौहरमल की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम में हरसोलश के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा चौहरमल के मूर्ति पर मालपान एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया, तदुपरांत राहगीरों के लिए चना एवं सरवत वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुसाध समिति के अध्यक्ष श्रीमती गौरी देवी ने की संचालन सचिव पूर्णिमा देवी धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने दिया। कार्यक्रम में अपने अध्यक्ष भाषण में अध्यक्ष गौरी देवी ने कहा कि आज बाबा चौहरमल की जयंती के अवसर पर तमाम समाज के लोगों से आगरा करना चाहूंगा कि उनके द्वारा समाज के में किए गए। सृजनात्मक कार्य सामाजिक उत्थान समाज विकास के लिए आज के नौजवानों को हम सभी को बाबा चौहरमल के बताए रास्ते पर चलकर समाज देश एवं राज्य का विकास में अपनी सहभागिता निभाएं तभी बाबा चौहरमल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष गौरी देवी उपाध्यक्ष सिकंदर लाल सचिव पूर्णिमा देवी कोषाध्यक्ष अजय कुमार सलाहकार जयचंद कुमार डॉ अशोक पासवान शंभू मुखिया डूंगरी लक्ष्मण पासवान बिना कुमारी रवि पासवान भोला विजय रामानंद कृष्ण प्रसाद एवं समाज के गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।