FeaturedJamshedpurJharkhand

दुर्गा पूजा स्पेशल थीम सांग ‘रॉकांजलि‘ लाइव कॉन्सर्ट का लुत्फ उठा सकेंगे लोग


जमशेदपुर। इस दुर्गा पूजा बिंगो टेढ़े-मेढ़े बंगाली रॉक म्यूजक के शानदार 50 साल को अनूठे तरीके से सलाम कर रहा है। कोलकाता के प्रसिद्ध छह पंडालों में इस बार बंगाली रॉक म्यूजिक का जादू दिखेगा। इस बाबत ब्रांड ने एक प्रतियोगिता ‘रॉकांजलि‘ का आयोजन किया है, जिसमें लगातार छह दिनों तक लोग लाइव कॉन्सर्ट का लुत्फ उठा सकेंगे। इस अवसर पर ब्रांड ने पूजा स्पेशल सांग ‘रॉकांजलि‘ भी रिलीज किया, जिसे कैक्टस के सिद्धार्थ शंकर रॉय (सिद्धू) और अविजित बर्मन (पोटा), लक्खिछरा के गौरव चटर्जी (गाबू) और चंद्रबिंदु के अनिंद्य चटर्जी ने गाया है। अपने मुख्य उपभोक्ताओं को प्रेरित करने और उनसे जुड़ने के लिए इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है, जिसमें कोलकाता के कॉलेजों के 120 से अधिक छात्रों से प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं हैं। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले युवाओं को कोलकाता के प्रमुख 15 रॉक बैंड में शामिल होने का मौका मिलेगा। दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकाता में पहली बार बिंगो टेढ़े-मेढ़े की ओर से ‘रॉकांजलि पूजा टूर‘ के तहत ‘कॉन्सर्ट ऑन व्हील्स‘ का आयोजन किया जा रहा है। लगातार छह दिनों तक चलने वाले इस टूर में शहर के प्रसिद्ध छह पंडालों में लाइव बांग्ला रॉक की छटा बिखरेगी। बांग्ला रॉक में रूचि रखने वाले युवा इसमें भाग लेंगे। चतुर्थी से नवमी तक लगातार यह कॉन्सर्ट चलेगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे।

Related Articles

Back to top button