FeaturedJamshedpurJharkhand

दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को परेशान कर रही है ट्रैफिक पुलिस : देवेंद्र सिंह

जमशेदपुर । प्रशासन मुख्यमंत्री हेमंत एवं बन्ना गुप्ता के इशारे पर हिंदू धर्मावलंबियो से दुर्गा पूजा के अवसर पे जबरन जजिया कर वसूल रही है। 20 अक्टूबर की रात को बिस्टुपुर थाना गोल चक्कर के सामने मोटरसाइकिल पर सवार परिवार वालो को रोक रोक कर जजिया कर लिया जा रहा था, आगे वाला हेलमेट पहना है पीछे बैठी महिला नहीं पहनी है, इसी प्रकार कई दर्जन क्षेत्रों में हिंदू धर्मावलंबियो से जजिया कर असूला गया, सबसे अधिक वे परिवार प्रभावित हुए जो अपने बच्चों को लेकर मोटरसाइकिल, स्कूटर पर बैठ कर पंडालो में माता का दर्शन करने जा रहे थे, कहीं-कहीं तो पुलिस वाले परिवार वालों को दौड़ा-दौड़ा कर आतंकवादी पकड़ने के स्टाइल में जरिया कर असूल रहे थे, जो अत्यंत ही निंदनीय है। हम सभी ने यह भी देखा था जिस दिन मोहम्मदिया जुलूस निकली थी उस दिन खुलेआम डीजे बज रहा था, एक मोटरसाइकिल पर तीन-तीन सवार बिना हेलमेट का घूम रहे थे यही प्रशासन उन्हें सहयोग कर रहा था, यह दोगली सोच वाली झारखंड की सरकार है, सनातन धर्म हिंदू विरोधी सरकार है ।इस दोगली नीति का विरोध होना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button