दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक
मनप्रीत कौर
जमशेदपुर;अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा द्वारा फॉरेस्ट गेस्ट हाउस मानगो, एमजीएम थाना एवं उलीडीह थाना में संबंधित थाना क्षेत्र के शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की गई । बैठक में दुर्गा पूजा त्यौहार के दौरान कोरोना संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अक्षरश: अनुपालन की बात कही गई। साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में सहयोग तथा शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कुछ शर्तों के साथ दुर्गा पूजा मनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिसका अनुपालन सभी पूजा समिति सुनिश्चित करेंगे ।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण की अनुमति है, लेकिन पंडाल में एक समय में क्षमता का 50% या 25 से अधिक व्यक्ति ( जो कम हो) के एकत्रित होने पर रोक रहेगी । दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निम्नवत हैं-
• मेला आयोजन प्रतिबंधित रहेगा।
• मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 5 फीट होगी।
• कोई तोरण या स्वागत द्वार नहीं बनेगा।
• पंडाल किसी थीम पर आधारित नहीं होगा।
• पंडाल तीन तरफ़ से घेरा जाएगा।
• भोग वितरण नहीं किया जाएगा।
• पूजा समिति द्वारा आमंत्रण पत्र नहीं वितरित किया जाएगा।
• आवश्यक रोशनी को छोड़ कर आकर्षक रोशनी प्रतिबंधित होगी।
• संस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गरबा, डांडिया इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे।
• 18 वर्ष से कम के व्यक्ति का प्रवेश अपेक्षित नहीं है।
• खाने पीने की कोई दुकान या ठेला आसपास नहीं लगेगा।
• विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा।
• जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर विसर्जन किया जाएगा।
• पंडाल में किसी भी समय कोई व्यक्ति बिना मास्क के नहीं होगा।
• ढाक की अनुमती होगी।
बैठक में डीएसपी पटमदा, अंचल अधिकारी मानगो, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी तथा विभिन्न पूजा कमिटि एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे ।