दी ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेंस में हर्षोल्लास से मना 75 वां स्वतंत्रता दिवस
जमशेदपुर: दी ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेंस के परिसर में सोमवार को सुबह 8:30 बजे कॉलेज के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने भारत माता की शान “तिरंगा “फहराया। उसके बाद कॉलेज की छात्राएं ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्या ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्राओं, शिक्षकेतर कर्मियों एवं एनसीसी के कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि-“हमें तिरंगा की शान को बनाए रखना है। इसी तिरंगा के लिए ना जाने कितने क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों को गंवा दिया। इस अवसर पर विभिन्न संकाय की छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा हजारों की संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
इस मौके पर डॉ विना सिंह प्रियदर्शी, डॉ सुनीता बनकीरा, डॉ अरुंधति डे, डॉ कुमारी अनामिका, अनामिका कुमार, डोरिस दास, डॉ प्रनति प्रभा एकका, प्रतिमा सिन्हा, सुभाश्री सेन, दीपिका कुजुर, जया शर्मा, पूनम रजक, राकेश कुमार पांडेय, बापट्टू मुखर्जी, निधि कुमारी, निशा कुमारी, वर्षा कुमारी, उमेश सिंह, भूपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।