FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड राज्य के जनक ढिशुम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर 367 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर । झारखंड राज्य के जनक दिशोम गुरू शिबु सोरेन के जन्मदिन एवं वीर शहीद सांसद सुनील महतो जयंती के उपलक्ष में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महावीर मुर्मू के नेतृत्व में बर्मामाइंस क्लब हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आए पूर्व सांसद सुनील महतो की धर्मपत्नी पूर्व सांसद सुमन महतो, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोङा विधायक समीर महांती, एस.एस.पी प्रभात कुमार,
विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन कर्मकार, राजू गिरी, प्रमोद लाल, समाजसेवी शौकत खान, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव सिंह, देवजीत मुखर्जी, इंद्रजीत घोष, सतनाम सिंह, नारायण सोरेन, दमन चंद्र मांझी, नीता सरकार आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

इस रक्तदान शिविर मे जमशेदपुर ब्लड सेंटर और भी बी डी ए के द्वारा कुल 367 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए महावीर मुर्मू ने कहा कि गुरुजी जिस प्रकार झारखंड राज्य अलग करने के लिए आंदोलन किये उन्हीं का देन है कि झारखंड राज्य अलग हुआ है, उनका सोच था कि यहां समाज के अंतिम लोगों तक पूर्ण रूप से विकास पहुंचे एवं पूर्व विर शहीद सांसद सुनील महतो जी का भी यही सोच था कि झारखंड एक खुशहाल राज्य बने इसी सोच के तहत हम लोग भी हर वर्ष रक्तदान शिविर कराते हैं ताकि कोई भी ऐसा पीड़ित परिवार जिसको रक्त की आवश्यकता हो झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार उसे रक्त उपलब्ध करा सके ।

रक्तदान महादान तो है ही यह जीवनदान भी होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे।
हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है। अगर आप की वजह से किसी की  जिंदगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।
हम सभी को मिलकर आगे आना हैं और रक्तदान के प्रति आमजन में व्याप्त गलत धारणाओं को उखाड़ फेंकना हैं।।

इस रक्तदान शिविर का आयोजन कराने में मुख्य रूप से सहयोग रहा = बमभोला सिंह,अभिषेक सिंह राजपूत, बिलटु हांसदा,
मनोज तांती ,सुरज गौर, पप्पू उपाध्याय, मनोज शर्मा, मिथुन चक्रवर्ती, रुपेश आहूजा, बबलू टू डू, संजय सिंह सरदार, बंटी महंती, करण कालिंदी, राजन टाइबरकर, सुनील गुप्ता ,सागर कानूनगो ,बलजीत सिंह, अमरिक सिंह, सोनू सिंह, रामचंद्र हांसदा अर्जुन हेंब्रम, सुनील मुर्मू, अभिषेक पंडा, पितांबर हांसदा, गोपाल हांसदा, रामचंदर सोरेन,रामचंद्र टुडू, दमन मांझी, नंदु पाजी, नारायण सोरेन, राॅकी सिंह राठौर, प्रतिक सिंह दिनकर, संजय सरदार के अलावे कई साथियों का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button