FeaturedJamshedpurJharkhand
दिउड़ी मंदिर में मुंडा, पाहन पुजारियों द्वारा लगाया गया ताला
बुंडू : देवी मंदिर में आज सुबह 6:00 बजे से ही दिवडी मंदिर परिसर में ताला लगा दिया गया है। पूजा पाठ सब बंद है। सैंकड़ों भक्त बगैर माता का दर्शन किए वापस लौट रहे हैं।
बुंडू अनुमंडल प्रशासन द्वारा बनाए गए दिवड़ी मंदिर का ट्रस्ट का किया जा रहा है मुंडाओं के द्वारा विरोध।
मंदिर में दान पेटी की चाभी मुंडा, पाहन अपने पास रखने की कर रहे हैं मांग। ट्रस्ट को भंग करने की जा जा रही है मांग।
मंदिर परिसर में पसरा सन्नाटा भक्तों को प्रवेश से किया गया है वंचित।