FeaturedJamshedpurJharkhand

दामन में लगे दाग को छुपाने के लिए मंत्री ने नकली महिला को लाया है सामने : विकास सिंह

जमशेदपुर । भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रमाण के साथ दावा किया है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिस महिला को सामने लाया है वह महिला नकली है विकास सिंह ने कहा पूरा प्रकरण चोर की दाढ़ी में तिनका के रूप में प्रमाणित है विकास सिंह ने तीन तस्वीरें सामने लाया है पहली तस्वीर जिसमें मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ रात्रि 1:26 में अश्लीलता पूर्वक बातें कर रही महिला के मोबाइल का है

दूसरी तस्वीर पैसे और पावर के बल पर लाई गई च मिलता-जुलता चेहरा वाली नकली महिला का है । और तीसरी तस्वीर महिला की असली तस्वीर है । विकास सिंह ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से तीनों तस्वीर भेज कर उसे ज़ूम कर देखने को कहते हुए निवेदन किया है की तस्वीर नंबर एक और तस्वीर नंबर तीन जो एक ही महिला का है जिसमें महिला असली है उसके गर्दन में तिल का निशान है और तस्वीर नंबर दो

जो है जिसे पैसे और पावर के बल में सामने लाया गया है उसके गर्दन में तिल का निशान नहीं है। गर्दन के तिल का निशान इस बात को प्रमाणित करता है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने दामन में लगे दाग को छुपाने के लिए नकली महिला का वीडियो बनवाया और अपने गुर्गों से सोशल मीडिया में पोस्ट करवाया था। विकास सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक से कहा कि मामला अब अश्लीलता के साथ-साथ लोगों को गुमराह करने का भी बनता है इसलिए ऐसे भ्रष्ट मंत्री पर उचित से उचित कार्रवाई की जाए । विकास सिंह ने कहा कि किसी विद्वान ने सही कहा है कि चोर की दाढ़ी में तिनका होता है यहां तो मंत्री ने इस कहावत को सही कर दिया है ।
विकास सिंह

Related Articles

Back to top button