FeaturedUttar pradesh
		
	
	
दहेज हत्या के वाछित अभीयुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज। थाना धानेपुर पर दहेज हत्या से सम्बन्धित मु0अ0सं0 -292/21,धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/4 डी0पी0एक्ट पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तगणों की शीध्र गिरफ्तारी करने हेतु तीन टीमो का गठन किया था। जिसमे क्षेत्रधिकारी मनकापुर के नेतृत्व मे गठित टीम व्दारा घटना से संम्बन्धित अभियुक्त 1 पवन कुमार ,2 ओमप्रकाश,3श्यामा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने मेत्रधिकारी मनकापुर को प्रकरण मे विवेचना करते हुए घटना से संबंधित अन्य अभियुक्तो की शीध्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए है।
 
				

