द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के बीएड विभाग में मनाया गया हिंदी दिवस
जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के विभाग में हिंदी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल थी. प्राचार्या ने हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी दिल की भाषा है और विविधताओं से भरे इस देश में भाषाओं की फुलवारी है, इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी राष्ट्रभाषा हमारी है. महाविद्यालय के प्राचार्य का स्वागत बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया. हिंदी दिवस पर बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव और श्वेता दुबे ने अपना विचार रखा. इस कार्यक्रम में बीएड की छात्रा झुमा रानी महतो ने कहा कि अंग्रेजी भाषा में ए फॉर एप्पल से शुरू होकर जेड फोर जेब्रा पर खत्म होती है. जो फल से शुरू होकर जानवर तक समाप्त हो जाती है. लेकिन हिंदी भाषा में अ से अनपढ़ से शुरू होकर ज्ञ से ज्ञानी तक समाप्त होता है. मंच का संचालन बीएड की छात्रा निकिता कुमारी ने किया. इस अवसर पर जया शर्मा, दीपिका कुजूर, डॉ पूनम ठाकुर, डॉ अपराजिता, प्रीति सिंह, श्वेता दुबे, डॉ मीनू वर्मा, डॉ श्वेता बागडे, प्रियंका भगत, इदू सिन्हा, सरिता गगराई उपस्थित थी. इसके अलावा कार्यक्रम में सुरभि गुप्ता, सोनी, सोमा कुमारी, बिना पारित, शिल्पा डे, रूबी, सुमन रानी, झरना गिरी, जुली कुमारी, अतिथि, रंजना घोष, रतन प्रिया झा, सुष्मिता बनर्जी, नजीफा नवाज, ममता कुमारी, नीतू मांझी, काजोल, मनीषा, गुड़िया बायपोई, संगीता हंसा, स्नेहा , कोमल, रितु साहू, सुनीता, रश्मि समेत अन्य छात्राएं उपस्थित थी.