FeaturedUttar pradesh
थाना फाफामऊ पुलिस व्दारा गुक्षशुदा को उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया
नेहा तिवारी
प्रयागराज। फाफामऊ पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन व एसपी गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल व सीओ सोरांव सुधीर कुमार के निर्देश क्रम मे थानाध्यक्ष फाफामऊ अनिल वर्मा के कुशल नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम व्दारा गुमशुदा विवेक याद़व पुत्र रमेश यादव उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी हरहर उपरहार थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज को सकुशल परिवार जनो को सुपुर्द किया गया।