ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

त्योहारों में विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के अध्यक्षता में बैठक आयोजित


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में जिला अंतर्गत ईद/सरहुल/रामनवमी/चैत्र नवरात्र/चैती छठ- 2025 के दौरान क्षेत्र तहत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर आगामी पर्व-त्योहार के अवसर पर होने वाले आयोजन/कार्यक्रम/जुलूस में सम्मिलित होने वाले सभी लाइसेंसी अखाड़े, गैर लाइसेंसी अखाड़े एवं समाजिक व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उपरोक्त के मद्देनजर सभी आवश्यक दिशा-निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही निर्देशित किया गया कि क्षेत्र अंर्तगत संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर उक्त स्थलों पर विधि-व्यवस्था से संबंधित अगर कोई भी मामला है, तो उसका निपटारा करना सुनिश्चित करेंगे। ईद के अवसर पर मस्जिद/ईदगाह में नमाज पढ़ने का समय, सरहुल के दौरान आयोजित मेला/जुलूस और रामनवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी पूर्व में ही प्राप्त कर लेंगे। बैठक में वरीय पदाधिकारी के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सरहुल और रामनवमी के अवसर पर पूजा स्थलों और स्थलों से निकलने वाले जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग का स्वयं भौतिक सत्यापन करेंगे, साथ ही साथ निर्धारित मार्ग में किसी भी प्रकार का कोई बिल्डिंग मटेरियल अगर रहे, तो उसको अविलम्ब वहाँ से हटाने का कार्य करवाएंगे। बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि जुलूस के दौरान संबंधित रूट का बिजली आपूर्ति सुरक्षा के मद्देनजर बन्द रखेंगे और ऐसी स्थिति में मार्ग में समुचित लाइट का व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। सरहुल और रामनवमी के अवसर पर आयोजित जुलूस का निगरानी और जुलूस मार्ग में पड़ने वाले ऊंची इमारतों के छत्त का ड्रोन कैमरे के मदद से निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि लाइसेंसी और ग़ैर लाइसेंसी अखाड़े के अध्यक्ष को अपने स्तर से सूचित करेंगे कि क्षेत्र में अपने-अपने वॉलिंटियर्स फोटोयुक्त आईडी कार्ड के साथ पदस्थापित करेंगे और उसका डिटेल मोबाइल नंबर के साथ संबंधित अनुमंडल या थाना में भी उपलब्ध करायेंगे। बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म/व्हाट्सएप ग्रुप पर 24×7 निगरानी करना सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार के भड़काऊ/असामाजिक/आपसी सौहार्द बिगड़ने वाले पोस्ट शेयर करने वाले पर विधिसम्मत करवाई भी किया जाए। इस दौरान पर्व-त्योहार के अवसर पर चिकित्सकों एवं एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति करने, संवेदनशील मार्गो में फ्लैग मार्च सहित विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित सभी प्रमुख बिंदुओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button