FeaturedJamshedpurJharkhand

तैलिक साहू महासभा ने बांटी सूप और पूजन सामग्री

जमशेदपुर। शनिवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में साकची (एमजीएम) भामाशाह गोलचक्कर में हिंदुओं के पवित्र त्यौहार छठ पूजा के अवसर पर निःशुल्क 301 श्रद्धालुओं के बीच सूप एवं पूजा सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि मानगो नदी घाट में 30 अक्टूबर को 2 बजे से निःशुल्क छठ व्रत धारियों के लिए दूध, अगरबत्ती, घी, लोंग ,इलाइची ,कपूर, सिंदूर,रुई, माचिस, आम दातुन बांटा जाएगा। 31 अक्टूबर सोमवार की सुबह 5 बजे अगरबत्ती माचिस के अलावा जलेबी एवं चाय छठ व्रत धारियों एवं भाइयों के बीच में वितरण किया जाएगा। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, शिव लोचन साव, पप्पू साव, सह महासचिव पिंटू साव, युवा अध्यक्ष आदित्य धनराज साह, महिला अध्यक्ष पूजा साहू, सतनारायण साव चंद्रिका प्रसाद महिला उपाध्यक्ष पूजा साहू रीता देवी सुदामा साव जिला सचिव अशोक साहू, राहुल कुमार भोला प्रसाद सुमित कुमार, राजेश प्रसाद सत्यदेव प्रसाद मनोज साहू जय नाथ साहू वीरेंद्र साहू महेश साहू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button