तेलुगु यूथ फेडरेशन के हस्तक्षेप से वर्षों पुरानी पुस्तैनी संपत्ति विवाद का निपटारा
जमशेदपुर ;विवादित संपति जो करीब 10 कट्टा की जमीन दाईगुटू, मानगो स्थित एक तेलुगु दंपति की है जिसपर चार भाइयों एवं चार बहनों के बीच बंटवारे को लेकर वर्षो से पारिवारिक सदस्यों बीच विवाद चल रहा था, पुलिस थाने, कचहरी तक दस्तक दी गई पर कोई सहमति नहीं बन पा रही थी|दरअसल परिवार में चार भाइयों के बीच कुछ वर्ष पूर्व आपसी सहमति से इस जमीन का बंटवारा कर लिया गया था और इस बीच जब परिवार के सबसे छोटी बहन जो अभी तेलंगाना में निवास करती है, को पता चला तबसे उन्होंने अपने हक का 1/8 हिस्से के लिए जमीन का टुकड़े की माँग की| पारिवारिक सदस्यों के बीच काफी संघर्ष एवं अनेक प्रयास के बाद भी जब यह नहीं सुलझा तो अंततः यह मामला छोटी बहन की ओर से तेलुगु यूथ फेडरेशन के समक्ष लाया गया|
तेलुगु यूथ फेडरेशन द्वारा परिवार को आपसी सहमति से इस मसले को सुलझाने के लिए काफी समय दिया परन्तु इसमे कोई प्रगति नहीं होने पर तकरीबन डेढ़ महीने पूर्व तेलुगु यूथ फेडरेशन की ओर से परिवार के सभी सदस्यों की बैठक बुलाकर एक आम सहमति बनाने में सफलता हासिल की| तय शर्तों के अनुसार 1/8 हिस्से के जमीन के एवज़ में उनकी छोटी बहन को जिनकी और से दावा किया गया था, को 10 लाख रुपये चारों भाइयों की ओर तत्काल दिया जाएगा और इसके बदले उनकी बहन या उनके वारिस इस संपति में किसी भी प्रकार का दावा भविष्य में नहीं करेंगे|
आज तेलुगु यूथ फेडरेशन के प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति में उनकी छोटी बहन के बैंक अकाउंट में पैसे का भुगतान कर दिया गया साथ ही साथ इस संबंध में तैयार किए गए अग्रिमेंट पेपर, मनी रशीद पर हस्ताक्षर करवाये गए|
तेलुगु यूथ फेडरेशन द्वारा ऐसे जटिल एवं विवादित मसले को गम्भीरता से लेते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ परिवार के बीच सुलह कराकर वर्षों पुराने संपति विवाद का समाधान करने में सफ़लतापूर्वक निष्पादन किए जाने की तेलुगु समाज में काफी चर्चा है और सभी ने इसकी प्रशंसा की l
समाज के गंभीर मुद्दों पर तेलुगु यूथ फेडरेशन ईमानदारी एवं संजीदगी के साथ समाधान के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता रहेगा इसका आश्वासन फेडरेशन के अधिकारियों द्वारा दिया गया है l