FeaturedJamshedpur
तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है हेमंत सरकार : विजय गोंड़
जमशेदपुर;झारखण्ड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित किया गया है जो कि ये दर्शाता है कि यह सरकार किस प्रकार की राजनीति कर रही है , एक धर्म विशेष को खुश करने के लिए इस प्रकार का निर्णय लिया गया है , भाजपा नेता विजय गोंड़ ने शाायराना अंदाज़ में कहा की वो कत्ल भी करते है तो चर्चाये नही होती हम आह भी भरते है तो हो जाते है बदनाम, पूरा भाजपा परिवार इस निर्णय की घोर निंदा करता है और सरकार इस निर्णय के खिलाफ भाजपा ज़ोरदार आंदोलन करेगी