FeaturedJamshedpurJharkhand

तुलसी भवन में श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा स्पर्धा – 2024 शानदार रहा


जमशेदपुर। संस्कार भारती एवं तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में
श्रीकृष्ण बालरुप सज्जा का भव्य दर्शन साहित्य,ललितकला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई और नगर की साहित्य संस्था सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भारतीय सभ्यता, संस्कृति और दर्शन को समर्पित आज 25 अगस्त 2024 को 01 वर्ष से 03 वर्ष तथा 04 वर्ष से 6 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिये “श्रीकृष्ण बालरुप सज्जा” प्रतियोगिता का भव्य और आलौकिक आयोजन किया गया |
समय सीमा अधिकतम 1 मिनट की रखी गई, भारतीय संस्कृति के उत्कृष्ट मूल्यों की प्रतिष्ठा करने की दृष्टि से श्री कृष्ण बालरूप सज्जा प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर बड़े ही हर्सोल्लास के साथ संस्कार भारती की सभी इकाईयों की ओर से मनाई जाती है| श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस तरह के आयोजन संस्कार भारती के छ: उत्सवों में से एक है|
संस्कार भारती जमशेदपुर आयाम ‘तरुण प्रभा’ के अंतर्गत विद्याभारती चिन्मया विद्यालय के शिक्षक श्री संतोष कुमार के श्रीमद्भागवत गीता श्लोकों के उच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलन हुआ एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शास्त्रीनगर तथा संत जेविएर्स इंग्लिश हाई स्कूल खासमहल के विद्यार्थियों के शंख वादन से विधिवत कार्यक्रम का उदघाटन हुआ |
स्वागत वक्तव्य अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण योगीराज कृष्ण के लोक रंजन का दर्शन इस प्रकार के अनुष्ठान में होना सौभाग्य की बात है और आधार सम्प्रेषण किया | संस्कार भारती के संरक्षक सह तुली भवन के मानद महा सचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी का सराहनीय योगदान रहा |जबकि मंच संचालन द्वय श्रीमती अरुणा झा के साथ श्रीमती उपासना सिन्हा ने किया | संरक्षक मंडल में श्री गोविन्द माधव शरण एवं नन्द की भूमिका में श्री कन्हैयाला अग्रवाल रहे |
इस स्पर्धा में निर्धारित आयु वर्ग के करीब 100 बाल गोपालों ने भाव बालरूप की भाव-भंगिमाओं से उपस्थित सुधीजनों के बीच श्रद्धा- भक्ति में आत्मविभोर कर दिया |
संस्कार भारती जमशेदपुर इकाई की नृत्य विधा प्रमुख श्रीमती सुधा सिंह दीप’ की शिष्याओं ने रास और कृष्ण भजन पर मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति कर सभागार को संगीतमय बनाकर अपनी संस्कृति संवर्धन में आहुति दी|
मुख्य अतिथि श्रद्धा अग्रवाल के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय साहित्य अकादमी ‘भाषा सम्मान’ एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महाकवि डॉ. योगेन्द्रनाथ शर्मा ‘अरुण’ ने बाल गोपाल की अद्भुत लीला देखकर आशीर्वचन दिया |
निर्णायक मंडली में श्रीमती अनिता सिंह (प्रांतीय नाट्य विधा सहसंयोजक) एवं विजय भूषण (कोल्हान विभाग प्रमुख) के अनुसार :-
वर्ग A (1 से 3 वर्ष) में
प्रथम – सिंझिनी घोष
द्वितीय – अथर्व सौर्य
तृतीय- अयांश साहू

वर्ग B (4 से 6 वर्ष) में
प्रथम- रायना मंगल – SDSM स्कूल फॉर एक्सिलेंस सिद्ध गोड़ा
द्वितीय- हर्ष मंडल – DAV पब्लिक बिष्टुपुर
तृतीय- प्रियम मंडल – KPS गम्हरिया।

Related Articles

Back to top button