तुलसी भवन में धूमधाम से मनाई जा रही है सरस्वती पूजा
जमशेदपुर। वसंत पंचमी के अवसर पर तुलसी भवन प्रांगण में वार्षिक “सरस्वती पूजा” आयोजित किया गया । इस अवसर पर पुरोहित पंडित सुजीत द्विवेदी (सोनारी) ने पुरे विधि विधान के साथ पूजा सम्पन्न करवाया । पूजा में संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका तथा साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा जजमान रहे । मौके पर संस्थान के मुखपत्र ‘तुलसी प्रभा’ का नवीन अंक को माँ सरस्वती के चरणों में अर्पित करने के उपरान्त संस्थान के न्यासी द्वय सर्वश्री अरुण कुमार तिवारी, मुरलीधर केडिया, अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका, कोषाध्यक्ष विमल जालान एवं मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने संयुक्त रुप से लोकार्पित किया । तत्पश्चात डाॅ० रागिनी भूषण, उपासना सिन्हा, डाॅ० यमुना तिवारी ‘व्यथित’, ममता कर्ण एवं माधुरी मिश्रा ने स्वरचित सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया ।
उक्त अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री अरुण कुमार तिवारी , मुरलीधर केडिया, सुभाष चन्द्र मुनका, विमल जालान, डाॅ० प्रसेनजित तिवारी, ओम प्रकाश अग्रवाल, डाॅ० रागिनी भूषण, नीलिमा पाण्डेय, डाॅ० यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० अजय कुमार ओझा, अशोक पाठक ‘स्नेही’, सुरेश चन्द्र झा, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, वसंत जमशेदपुरी , बलबिन्दर सिंह, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’, उपासना सिन्हा, नीता सागर चौधरी, रीना सिन्हा, अनिता निधि, अजय प्रजापति, सुधा प्रजापति, वीणा कुमारी नंदिनी, नीता सागर चौधरी, शकुन्तला शर्मा, ममता कर्ण, हरि किशन चावला, माधुरी मिश्र, सुदीप्ता जेठी राउत, पूनम सिंह, दुर्योधन सिंह, हरभजन सिंह रहबर समेत संस्थान के सारे कर्मचारीगण तथा शहर के कई अन्य साहित्यकारों की उपस्थिति रही ।