FeaturedJamshedpurJharkhand
तिरुपति संस्था की ओर से विजया मिलन का आयोजन
जमशेदपुर । तिरुपति संस्था की ओर से विजया मिलन का आयोजन झारखंड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शशि आचार्य की अध्यक्षता में कदमा स्थित आवासीय कार्यालय में मनाया गया जिसमें संस्था की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाईयां खिलाकर और गले लगा कर बधाई दि गए सबके खुशहाल जीवन के कामना करते हुए सभी ने हर्षोउल्लास के साथ मिठाइयां खाएं और एक दूसरे को शुभकामना दिया जिसमें मुख्य रूप से रीना सिंह शर्मिला सिंह वंदना रोमी सरकार ममता देवी दीप्ति ढोलकिया सीमा देवी विभा देवी उषा मंडल रूबी माही कुमारी सपना तिवारी उपस्थित थी