FeaturedJamshedpurJharkhandNational

तमुलिया स्थित पुर्णिमा नेत्रालय के हाउसकीपिंग स्टॉफ ने खोला मोर्चा

स्थायीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर दिया धरना

सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली के तमुलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के हाउसकीपिंग स्टॉफ शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए, जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो गयी, हालांकि प्रबंधन द्वारा 24 घंटे के भीतर समाधान का भरोसा दिलाया गया, जिसके बाद सभी कर्मी वापस काम पर लौट गए हैं। वैसे कल तक मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। कर्मियों का कहना है कि हमलोग कई वर्षों से पूर्णिमा नेत्रालय में कार्य कर रहे हैं. पहले हमें 41 छुट्टियां दी जाती थी, जिसे घटाकर आज सिर्फ 22 छुट्टियां ही दी जा रही हैं, फिर भी हम लोग काम कर रहे हैं। आज तक ना ही हम लोगों को जॉइनिंग लेटर मिला है ना तनख्वाह बढ़ाया गया। जब इसको लेकर अस्पताल के अधिकारियों के समक्ष फरियाद लगाने का प्रयास करते हैं उल्टे उन्हें ही धमका कर काम से हटाने की चेतावनी दी जाती है, जिससे मजबूर हो कर आज उन्हें ये कदम उठानी पड़ी है, हालांकि पूर्णिमा नेत्रालय के जनरल मैनेजर असीम भट्टाचार्य ने बताया हड़ताल पर गए कर्मियों से 24 घंटे की मोहलत मांगी गई है, जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि कर्मियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिला है।

Related Articles

Back to top button