FeaturedJharkhandRanchi

तटस्थ रहने का वक्त नहीं: संपूर्णानंद भारती

संवाददाता
रांची।झारखंड जर्नालिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार के रूप में मैं संपूर्णानंद भारती जेजेए के समर्पित साथियों से निवेदन पूर्वक कहना चाहता हूं कि आज हम सभी के समक्ष जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं उन्हें देखते हुए हम सभी को मौन धारण कर चुप बैठे रहना अथवा तटस्थ बने नहीं रहना चाहिए।अगर आप यह जानते हुए भी कि क्या और कौन सही है और कौन गलत है या कौन सही बोल रहा है और कौन गलत बोल रहा है, हम मौन धारण किए रहते हैं तो यह अपराध होगा। पिछले 15 वर्षों से पत्रकारों के लिए संघर्ष करते हुए मैं शाहनवाज़ हसन को देख रहा हूं। जब जमशेदपुर के पत्रकारों पर लाठीचार्ज हुआ था तब राजधानी रांची के एक भी पत्रकार ने विरोध दर्ज नहीं किया था, मेरे सामने उन्होंने रांची के कई पत्रकारों को फोन कर डीजीपी झारखंड से मिलने के लिए आवाज लगाई थी, तब मात्र 3 पत्रकार उनके साथ गए थे। झारखंड के चतरा, हजारीबाग या बिहार के सिवान में पत्रकार की हत्या हो सभी के लिए लड़ाई लड़ने वाले वे एक मात्र पत्रकार थे। कई मौकों पर मैंने शहनवाज हसन को पत्रकारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते देखा है। आज संगठन जिस रूप में विशाल वृक्ष बनकर खड़ा हुआ है तो उसमें आदरणीय चन्दन मिश्र जी सरीखे सुलझे हुए लोगों का मार्गदर्शन और शहनवाज हसन का जज्बा और मेहनत का योगदान है। संगठन के समर्पित साथियों से निवेदन है कि वह भी तमाशबीन न बनें रहें और संगठन के सशक्त रूप को बरकरार रखने में अपनी महती भूमिका गलत को गलत और सही को सही बताकर अदा करें।

Related Articles

Back to top button