ढोलक झाल बजाकर मानगो के घर घर में राम मंदिर का बंटा अक्षत
पूर्व विधायक कुणाल सारंगी और भाजपा नेता विकास सिंह ने हर घर में दिपावाली मनाने की बात कही
जमशेदपुर। विश्व विख्यात श्री राम मंदिर के 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन सह प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त मानगो के शंकोसाई में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने झाल और ढोलक लेकर जय श्री राम नारे के साथ प्रत्येक घर में अयोध्या से आए हुए अक्षत, राम मंदिर के प्रारूप की तस्वीर, और निमंत्रण पर वितरीत किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कुणाल सारंगी एवं भाजपा नेता विकास सिंह शामिल होकर सभी लोगों को अपने घर पर आगामी 22 जनवरी को दीपक जलाकर दीपावली मनाने का आह्वान किया । शंकोसाई रामनगर के शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर सैकड़ों महिलाओं का जत्था रामनगर ,श्यामनगर, संजीवनी पथ , शंकोसाईं रोड नंबर 5 , जयप्रकाश नगर, जहीरा कॉलोनी, होते हुए दुर्गा मंदिर में आरती के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ । कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के द्वारा प्रभु श्री राम के जयकारे और मंगलगीत सामूहिक रूप से गाकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने कहा 500 वर्ष बाद हमारे भगवान को अपना पैतृक आवास मिल रहा है इससे बढ़कर खुशी और क्या हो सकती है । मौके में मौजूद भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा पूर्वजों का सपना पूरा हुआ हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी, विकास सिंह ,राजेश साहू ,मुन्ना झा, सुशील शर्मा,दुर्गा चरण दत्त ,छोटेलाल सिंह, सुशील शर्मा, रीना देवी, सीता देवी, उषा देवी, संगीता देवी, अरुणा देवी ,सुनीता साहू, मीना साव, उर्मिला देवी, बसंती प्रमाणिक, सहित सैकड़ो महिलाएं मुख्य उपस्थिति थी।