डॉक्टर डे के पूर्व संध्या पर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को एसआरके कमलेश ने किया सम्मानित
जमशेदपुर: साकची विश्व डॉक्टर डे पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से साकची स्थित मेडिसिस्ट ईएनटी हॉस्पिटल परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ गौतम दास गुप्ता एवं डॉ रोहित झा को जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के हाथों पुष्पगुच्छ एवं तनिष्क ज्वेलरी के आकर्षक गिफ्ट से सम्मानित किया गया। मौके पर संस्था के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने बताया साकची स्थित मेडिसिस्ट ईएनटी हॉस्पिटल उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के तौर पर राज्य में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाला अस्पताल लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है . इस अस्पताल के खुलने से लोगों को अब ईएनटी से संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए शहर से बाहर इलाज कराने के लिए जाना नहीं पड़ रहा है. इस अस्पताल में ओपीडी से लेकर सर्जरी तक सुविधा ईएनटी विशेषज्ञ द्वारा दी जा रही है मौके पर तनिष्क के ज्वेलरी के मार्केटिंग हेड प्रदीप कुमार सहित हॉस्पिटल के काउंसलर पिंकी सिंह, कंचन, काजल सिंह, कविता जसवाल इत्यादि उपस्थित थे।