FeaturedJamshedpurJharkhand

डॉ संजय के प्रयास से 5 जुलाई को चाकुलिया प्रखंड के बोड़ामचाटी गांव में आयोजित होगा विशाल मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाना हमारा उद्देश्य : डॉ संजय


चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु पंचायत अंतर्गत बोड़ामचाटी(मीणाबाजार) गांव में 5 जुलाई शुक्रवार को आयोजित होगा विशाल मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर. इस अवसर पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गिरी ने कहा कि राज्य के इस सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है। सामान्य बिमारियों के इलाज के लिए भी इस क्षेत्र के लोगों को पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाने के उद्देश्य से यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहा है। संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है। जमशेदपुर के चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह दिया जाएगा । डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा । सभी प्रकार का पैथोलॉजिकल जांच तथा ईसीजी करके रिपोर्ट प्रदान किया,तथा होल बॉडी चेकअप की पूरी व्यवस्था के साथ किया जाएगा। नेत्र रोग विशेषज्ञों के द्वारा नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया जाएगा। मोतियाबिन्द चिह्नित होने पर नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त आपरेशन कराया जाएगा।

डॉ संजय गिरी ने यह भी कहा कि निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लगातार हर एक पंचायत के विशेष विशेष गांव में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button