FeaturedJamshedpur

डॉ अजय ने हिंदू पीठ के प्रांगण में की गणपति की आरती, हिन्दू पीठ की ओर से डाॅ अजय को अंग वस्त्र एंव तलवार भेंट कर किया गया सम्मानित।

जमशेदपुर ;हिंदू पीठ के प्रांगण में स्थापित गणपति जी की पूर्व सांसद ने आरती की एवं शहरवासियों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की।
आरती के उपरांत हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने पूरे हिंदू पीठ की ओर से उन्हें अंग वस्त्र एवं तलवार देकर सम्मानित किया एवं हिंदू पीठ द्वारा किए गए कार्यों से उन्हें अवगत कराया गया। डॉ अजय ने हिंदू पीठ से जुड़ने की खुशी जताई एवं हिंदू पीठ के कार्यों में हर संभव मदद करने का विश्वास जताया। प्रांगण में स्थापित मंदिर का ध्वज बाहर लगे होने से उन्हें काफी दुख हुआ और भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दुर्गा पूजा के बाद पुलिस प्रशासन और जरूरत पड़ी तो टाटा स्टील के पदाधिकारियों से बात कर इसे सुधारने की हर संभव कोशिश करने का आश्वासन उन्होंने अध्यक्ष अरुण सिंह को दिया।
आज के इस कार्यक्रम में हिन्दू पीठ की ओर से सोमनाथ सिह,विजय अग्रवाल,शिव-शंकर साहू,गोलू,संजीव पाठक,राहुल सिंह,भीम यादव,उज्वल,सुशील कुमार आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button