डॉ अजय कुमार पहुंचे इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव के आवास पर l हुआ जोरदार स्वागत
रविवार को शिक्षक दिवस के मौके पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता पूर्व सांसद कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व त्रिपुरा नागालैंड सिक्किम के प्रभारी डॉ अजय कुमार जी एवं झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे जी इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव के आवास पर पहुंचेl
मौके पर श्रीवास्तव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डॉ अजय कुमार एवं राकेश्वर पांडे जी का फूल माला एवं गुलदस्ता के साथ स्वागत किया l
मौके पर डॉ अजय कुमार ने अपने संबोधन में समाज को बांटने वाली नीतियों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने का आह्वान किया l उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ प्रतिभा होती है उस प्रतिभा पहचान कर उसे आगे लाने की जरूरत होती हैl उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार नौजवानों किसानों और मजदूरों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ऐसी स्थिति में युवाओं को खुलकर आगे आना होगा और सरकार के विरोध में आवाज उठानी होगी l उन्होंने संजीव श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए कहा की संजीव बिना दिखावे के हमेशा मजदूर हित में तत्पर रहते हैं l जमशेदपुर के मजदूरों को इनसे बहुत उम्मीद है l
राकेश्वर पांडे जी ने कहा की हम सबको डॉ अजय कुमार के जीवन का कुछ ना कुछ अंश अपने अंदर आत्मसात करना चाहिए l उन्होंने कहा कि मजदूर आंदोलन डॉ अजय का सहयोग हमेशा मिलता रहता है l
संजीव श्रीवास्तव ने कहा के आज के इस विशेष दिन पर डॉ अजय कुमार एवं राकेश्वर पांडेय की उपस्थिति सुखद संयोग है l उन्होंने दोनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आगे भी मजबूती के साथ मजदूर हित में काम करने का संकल्प लिया एवं शहर में ठेका श्रम को शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने में डॉक्टर अजय कुमार जी से सहयोग एवं आशीर्वाद मांगा l
इस मौके पर धीरज सिंह अमित कुमार संजय पांडे अमृत जा रुख खान पीवीआर मूर्ति सुशील कुमार अरुण श्रीवास्तव धीरज शर्मा केपी शर्मा अमित राजीव श्रीवास्तव शंभू शर्मा अमिताभ संजीव सिंह सुनील मिश्रा जगदीश पांडे अखिलेश मुखी शंकर मुखी सूरजमुखी रंजन मुखी अली रजा खान विजय प्रकाश पाठक हरे राम दीक्षित विनोद सिंह नीरज सिंह सुजीत महतो पार्थसारथी दास अरुण बरुआ सहित सैकड़ों लोग इस मौके पर उपस्थित थे