FeaturedJamshedpurJharkhand

डेट (DATE) एवं तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय नाट्य महोत्सव सह परिधान का आयोजन : प्रसेनजीत तिवारी

जमशेदपुर। आगामी 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर को DATE ( Dramatic Association Of TATA Employees) एवं सिंहभूम जिला साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में नाट्य महोत्सव सह परिधान कार्यक्रम का आयोजन होगा। 30 नवम्बर को नाट्य महोत्सव में सर्वप्रथम संध्या5.30 पर शॉर्ट फिल्म ‘फर्क’ , ततपश्चात सन्ध्या 6.15 पर डेट द्वारा मंचित नाटक ‘ गधे की बारात’ , संध्या 7.15 पर आस्था द्वारा मंचित नाटक ‘ मकड़े के जाले’ एवं 8.15 पर डेट द्वारा मंचित नाटक ‘ सम्बोधन’ का भव्य मंचन निर्धारित है।
दूसरे दिन 1 दिसम्बर को संध्या 5.45 पर आस्था के शार्ट फ़िल्म ‘ छोड़ न यार’ ततपश्चात भारतीय संस्कृति पर आधारित फैशन शो एवं विभिन्न ग्रुपो के नृत्य मंडलियों की भव्य प्रस्तुति आयोजित होगी। यह जानकारी तुलसी भवन के मानव महासचिव प्रसेनजीत तिवारी ने दी।

Related Articles

Back to top button