FeaturedJamshedpurJharkhandNational
डुमरी उपचुनाव में टीम इंडिया और सामाजिक न्याय की जीत हुई: सुधीर कुमार पप्पू
जमशेदपुर । डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी की शानदार जीत टीम इंडिया और सामाजिक न्याय की जीत है। झारखंड की जनता ने साबित कर दिया वह सामाजिक न्याय के साथ है। नफरत फैलाने वाली पार्टी की करारी हार हुई है। शहर के जाने-माने अधिवक्ता एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुधीर कुमार पप्पू ने डुमरी उपचुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कही है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड से टीम इंडिया और सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलने वालों की शानदार जीत होगी और भाजपा का सफाया हो जाएगा। इस जीत के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टीम इंडिया के नेताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।