FeaturedJamshedpurJharkhand

डुमरिया प्रखंड सभागार में तीन दिवसीय हमारी योजना हमारा विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू

जमशेदपुर। डुमरिया प्रखंड सभागार में आज जन योजना अभियान (हमारी योजना हमारा विकास) 2023-24 अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय (दिनांक 22.12.2022 से 24.12.2022) प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू हुआ। आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में LSDG के कुल 9 विषयों यथा गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, गांव में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला एवं बाल हितैषी गांव इन सभी नौ विषयों पर योजनाओं के चयन एवं सफल बनाने को लेकर ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल को प्रखंड संसाधन दल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रत्येक गांव में ग्रामवार जीपीडीपी मे दिए गए मार्गदर्शिका के अनुसार योजनाओं का चयन का कार्य किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत राज विभाग के प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक के द्वारा योजनाओं के चयन में तकनीकी विशेषताओं को विस्तार पूर्वक बताया गया। आज के इस प्रशिक्षण में बताया गया कि सतत विकास लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए फिलहाल हम लोगों को अधिकतम तीन विषय एवं न्यूनतम एक विषय का चयन करना है जिसमें आगामी जीपीडीपी 2023-24 हेतु योजनाओं का चयन उक्त चयनित विषय के अनुरूप ही ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button