FeaturedJamshedpurJharkhand

डीसी व एसपी नें चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु तैयार किए गए रोड मैप, मतदान केंद्रों पर आधारभूत एवं मूलभूत सुविधा की उपलब्धता संबंधित लिया जानकारी

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में जिला अंतर्गत आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त अब तक संपादित कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा 52.चाईबासा विधानसभा क्षेत्र, 53.मझगांव विधानसभा क्षेत्र, 54.जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र, 55.मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र एवं 56.चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के संलग्न सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व थाना प्रभारी से प्रखंड वार अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा मुख्य रूप से सेक्टर निर्धारण, क्लस्टर निर्धारण, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम निर्धारण सहित चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु तैयार किए गए रोड मैप, मतदान केंद्रों पर आधारभूत एवं मूलभूत सुविधा की उपलब्धता संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपर्युक्त सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन का भी समीक्षा किया गया।

Related Articles

Back to top button