डिमना चौक से बाबा तिलका माझी के मूर्ति को किया गया दूसरे जगह शिफ्ट
जमशेदपुर. शहीद बाबा तिलका माझी स्मारक समिति की ओर से मंगलवार को बाबा तिलका माझी चौक, डिमना से बाबा तिलका माझी के मूर्ति को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया. मालूम हो कि नेशनल हाइवे फोर लेन बनने के कारण मूर्ति हाइवे के रास्ते में आ रहा था. चौड़ीकरण का काम मे दिक्कतें आ रही थी।जिसके कारण मूर्ति को स्मारक समिति के सदस्यों ने एनएचएआई से बातचीत कर मूर्ति को चौक स्थिति हाई मास्क लाइट के ठीक नीचे स्थापित किया. मौके पर उपस्थिति जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी भी उपस्थित थे. उन्हेंने कहाँ कि हमलोग एनएचआई से बातचीत कर तिलका चौक में 11 फरवरी से पहले बाबा तिलका माझी का आदमकद मूर्ति स्थापित करने का काम करेंगे. सबसे पहले पुराने मूर्ति को लाया (पप्पू सोरेन) के नेतृत्व में पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना किया गया. इसके बाद उन्ही के द्वारा पूर्व स्थापित मूर्ति के ईंट को हटाया गया और नए मूर्ति के जगह ईंट रखा गया. मौके पर मुख्य रूप मदन मोहन सोरेन,दीपक मुर्मू, रमेश मुर्मू, फतेहचंद टुडू,दीपक रंजीत,संजय कर्माकर, कृष्णा हांसदा,राखल सोरेन,पप्पू सोरेन, बादल धोरा, मानसिंह बेसरा,भास्कर महतो, मुर्मू, मिथुन , सुकलाल हांसदा, रघुनाथ सोरेन,चमन सोरेन,मंगल किस्कु, बिट्टू सुंडी,बिरेन मुर्मू,कैलाश बिरुआ कार्तिक मुर्मू,उज्वल दास, कुमार दिलीप, फकीर चंद्र सोरेन, दिनबंधु सिंह धानु,रंजीत दे, टुडू, सनातन मुर्मू, रामदास मार्डी, सोमाय हांसदा,सनातन टुडू, डेमका सोय,आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.