FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टूइलाडूंगरी निवासी दंपति ने राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई

जमशेदपुर। राज्यपाल के आगमन के दौरान गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइला डूंगरी निवासी दंपति ने राज्यपाल के समक्ष अपनी पीड़ा को उजागर किया। उनके साथ बिल्डर द्वारा की जा रही मारपीट की घटना से उन्हें अवगत कराया जहां राज्यपाल ने उपायुक्त व एस एस पी को मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया।
पीड़ित मनोज अग्रवाल गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइला डूंगरी में भोला राम से एक फ्लैट 4 वर्ष पहले खरीदे थे, जहां कर पार्किंग के लिए उन्होंने भोलाराम और उनके पुत्रों को पैसा भी दिया बावजूद इसके उन्हें पार्किंग नहीं दिया जा रहा है जब वे पार्किंग के लिए बात करने जाते हैं तब भोलाराम और उनके पुत्रों के द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती है गाली गलौज किया जाता है। भोलाराम के दोनों बेटे उमाकांत जायसवाल और हुकुमचंद जायसवाल ने पिछले 3 जनवरी को भी मनोज कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी को फ्लैट से नीचे उतारकर बेरहमी से उनकी पिटाई कर डाली, पीड़ित दंपत्ति आत्महत्या के लिए विवश हो गए हैं प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित दंपति राज्यपाल के कार्यक्रम में पहुंचे और राज्यपाल से अपनी सारी व्यथा बताई। जहां राज्यपाल ने उपायुक्त व एस एस पी को त्वरित मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने पीड़ित दंपति को राजभवन में सूचित करने को कहा।

Related Articles

Back to top button